समाचार पत्र कोहिनूर का 58वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। पाक्षिक समाचार पत्र कोहिनूर का 58वां स्थापना दिवस शुक्रवार को मोहता चौक स्थित कार्यालय में मनाया गया। कार्यक्रम में जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरि शंकर आचार्य, एनडी रंगा, साहित्यकार राजाराम स्वर्णकार, समाज सेवी नेमीचंद गहलोत, कवि बाबूलाल छंगाणी, चंद्रशेखर जोशी, बाल कल्याण समिति के सदस्य जन्मेजय व्यास, मनोज हर्ष, प्रेम नारायण व्यास, गणेश कुमार पुरोहित सहित मीडिया से जुड़े विभिन्न लोग मौजूद रहे।
इस दौरान समाचार पत्र के संपादक केशवदास का सम्मान किया गया। आचार्य ने कहा कि हर्ष ने सीमित संसाधनों के बावजूद निष्पक्ष पत्रकारिता की मिसाल प्रस्तुत की। युवा पत्रकारों को इनसे सीख लेनी चाहिए। इससे पहले मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। एनडी रंगा ने कहा कि आज पत्रकारिता के दशा और दिशा में बदलाव आया है। तीन चार दशक पूर्व सावधिक समाचार पत्र अपनी पहचान रखते थे। स्वर्णकार के कहा कि छोटे समाचार पत्र चलाना बेहद चुनौतीपूर्ण कार्य है। हर्ष ने लगभग छह दशकों से इसका संचालन किया है।