लूणकरणसर एवं श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे केश कला बोर्ड अध्यक्ष : मुख्यमंत्री ने आमजन के साथ किया हर वादा निभाया: गहलोत

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत ने शुक्रवार को श्रीकोलायत क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया। उन्होंने राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने उदासर, पनपालसर, बंबलू, कतरियासर, राणीसर, हेमेरा, शेरेरा, रूणिया बड़ा बास, पूनरासर आदि गांवों में स्थानीय नागरिकों से मुलाकात की।
ग्रामीणों से मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने आमजन से किया हर वादा निभाया है। पांच सौ रुपए में 76 लाख परिवारों को गैस सिलेंडर के बाद अब 41 हजार पशुपालकों को लंपी के कारण मृत गोवंश के पालकों को प्रति पशु के हिसाब से 40 हजार रुपए सब्सिडी दी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन के कल्याण के प्रति संकल्प बद्धता के साथ काम कर रही है। महंगाई राहत कैंपों में डेढ़ करोड़ से अधिक परिवारों ने अपना पंजीकरण करवा लिया है।केशकला बोर्ड अध्यक्ष ने बीकानेर में बनने वाले सेन समाज के छात्रावास के भूमि पूजन की तैयारियों को लेकर स्थानीय लोगों से मुलाकात की तथा छात्रावास के माध्यम से समाज के युवाओं को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया।