विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान सरकार द्वारा बजट में घोषित गंगाशहर मे नवीन राजकीय महाविद्यालय का शुभारम्भ शनिवार को सायं 6 बजे शिक्षा मंत्री डा बी डी कल्ला के कर कमलो द्वारा किया जायेगा। नोडल प्राचार्य डॉ इन्दर सिंह राजपुरोहित ने बताया कि महाविद्यालय को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय , भीनासर परिसर में अस्थाई भवन आवंटित किया गया है। नोडल प्रभारी डॉ देवेश खंडेलवाल ने बताया की महाविद्यालय में प्रथम वर्ष कला में सात विषय ( हिंदी साहित्य , अंग्रेजी साहित्य , इतिहास , भूगोल, राजनैतिक विज्ञान , अर्थशास्त्र तथा जैन विद्या एवं जीवन विज्ञान – जैनोलॉजी ) प्रारम्भ किये गए है। डॉ. खंडेलवाल ने बताया कि आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान ने महाविद्यालय हेतु मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई है
संचालन समिति के संयोजक एवम प्राणिशास्त्र के विभाग प्रभारी डॉ राजेंद्र पुरोहित ने बताया की प्रथम वर्ष कला में प्रवेश प्रक्रिया शीघ्र ही प्रारम्भ की जाएगी। डॉ. पुरोहित ने बताया कि कार्यक्रम मे विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षाविद तथा गणमान्य नागरिक शरीक होंगे.