शहर के युवाओं ने वृक्षासन एवं विभिन्न यौगिक क्रियाओं का अभ्यास कर दिया आरोग्य का संदेश : भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है योग – योग गुरू शर्मा

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। महर्षि पतंजलि योग संस्थान की ओर से शनिवार को गजनेर रोड़ स्थित राम मंदिर परिसर में संत मौनी बाबा तपोस्थली प्रांगण में योग दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में योग का सामूहिक अभ्यास करवाने वाले योग प्रशिक्षकों ने योग गुरू दीपक शर्मा के सान्निध्य में योग प्रोटोकॉल की बारीकियों को समझा और संगीत की मधुर ध्वनि के साथ सामूहिक योगाभ्यास कर आरोग्य का संदेश दिया। योग गुरू शर्मा ने बताया कि योग प्राचीनकाल से ही हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग रहा है। वर्तमान में भाग-दौड़ भरी दिनचर्या, मोबाइल पर घंटो व्यस्तता, फास्ट फूड खाना एवं बच्चों व हर वर्ग की दैनिक जीवनचर्या में व्यायाम, खेलकूद, परिश्रम के अभाव के चलते नितनई बीमारियां बढ़ रही हैं। ऐसे में बीमारियों से बचाव के लिए आमजन को योग दिवस पर नियमित योगाभ्यास करने का संकल्प लेने का आह्वान किया।

डॉ. अमित पुरोहित ने बताया कि 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के जरिये योग के साथ-साथ समूचे संसार को वसुधैव कुटुम्बकम् का संदेश भी दिया जायेगा। योग शिक्षिका यशस्विनी शर्मा ने कहा कि योग हमें जीवन जीने की कला सिखाता है इसलिए योग को हर वर्ग को अपने जीवन में आत्मसात् करना चाहिए क्योंकि समत्वम योग उच्यते यानी मन का समभाव ही योग कहलाता है। योग शिक्षक किशन व्यास ने कहा कि अंकों के साथ प्रशिक्षणार्थियों ने वृक्षासन, त्रिकोणासन, ताड़ासन एवं भ्रदासन के साथ-साथ प्राणायाम का अभ्यास किया।

योग शिक्षक गोविन्द ओझा ने बताया कि पब्लिक पार्क परिसर में सुबह 7 से 8 बजे आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में समाजसेवी, व्यवसायी, चिकित्सा से जुड़े लोग, कर्मचारी वर्ग, स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थी सहित शहर के हर वर्ग के नागरिक भागीदारी निभाएंगे। कार्यक्रम में सपना लेघा, गोविंद ओझा, किशन व्यास, जयश्री विश्नोई, दिव्यांशु पुरोहित, विजश्री, आनंद, दीपक सहित युवाओं ने भागीदारी निभाई।