विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजकीय डूंगर कॉलेज के ग्रीन कैमिस्ट्री रिसर्च सेन्टर के शेाधार्थी नरेश कुमार हर्ष ने ‘माइक्रोवेव एसिस्टेड सिंथेसिस, बायोलॉजिकल एक्टिविटी व क्यूएसएआर स्टडीज’ विषय पर डूंगर महाविद्यालय के प्रो. (डॉ.) नरेंद्र भोजक के निर्देशन में एम.जी.एस. विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि अर्जित की है। नरेश कुमार हर्ष ने क्यूएसएआर विषय से संबंधित चार शोध पत्र अन्तर्राष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित किये हैं। क्यूएसएआर स्टडी दवाइयों के निर्माण मे लगने वाले समय और खर्च को बचाता है। राजस्थान मे ये अपने प्रकार का पहला शोध है। हर्ष वर्तमान में बिन्नानी कन्या महाविद्यालय में विज्ञान विषय समंवयक के पद पर कार्यरत है।