विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजकीय डूंगर कॉलेज के ग्रीन कैमिस्ट्री रिसर्च सेन्टर के शेाधार्थी रामचन्द्र बेनीवाल ने ’प्राकृतिक व कृत्रिम मधुरक के संकुल’ विषय पर डूंगर महाविद्यालय के प्रो (डॉ.) नरेंद्र भोजक के निर्देशन में महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि अर्जित की है। राम चन्द्र बेनीवाल ने प्राकृतिक व कृत्रिम मधुरक विषय से संबंधित चार शोध पत्र अन्तर्राष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित किए।यह डायाबीटीज के रोगियों के लिए उपयोगी हैं। बेनीवाल वर्तमान में गंगाराम सीनियर सैकण्डरी स्कूल में निदेशक के पद पर कार्यरत हैं।