श्रीकोलायत के दो विद्यालयों में खुलेंगे अतिरिक्त कृषि संकाय : ऊर्जा मंत्री के प्रयास से मिली स्वीकृति

bhanwar singh bhati
भंवर सिंह भाटी: विधायक कोलायत-बीेकानेर

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र के दो विद्यालयों में अतिरिक्त कृषि संकाय खोलने की स्वीकृति प्रदान की गई है। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झझु एवं बरसिंहसर में अतिरिक्त कृषि संकाय खोलने की स्वीकृति जारी की गई है। उन्होंने बताया कि नवीन कृषि संकाय सत्र वर्ष 2023 -24 से प्रारंभ किया जाएगा तथा स्वीकृति के वर्ष सुविधा अनुसार कक्षा 11 एवं 12 एक साथ लगाई जा सकेंगी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में कृषि संकाय में पढ़ने के इच्छुक बच्चों के लिए यह निर्णय लाभदायक साबित होगा। उन्होंने कहा कि पूर्व में इन क्षेत्रों में कृषि संकाय के विद्यार्थियों को अन्य स्थानों पर जाना पड़ता था। अब ये अपने घर के पास ही अध्ययन कर सकेंगे। ऊर्जा मंत्री ने इसके लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत तथा शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला का आभार जताया।