ऐतिहासिक स्थानों पर किया योग व्यायाम

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राष्ट्र सेविका समिति बीकानेर महानगर की बहनों ने इस बार नया आयाम स्थापित करते हुए बीकानेर के 4 ऐतिहासिक स्थलों पर जाकर योग दिवस मनाया। इसमें पूरे बीकानेर से कुल 93 बहनों ने 1387 सूर्य नमस्कार किए साथ ही विभिन्न प्रकार के अन्य योग व्यायाम किए महानगर कार्यवाहिका ममता पुरोहित ने बताया कि इस बार प्रांत से चलने वाली 12 घंटे की अनवरत योग श्रंखला के तहत बीकानेर के 4 ऐतिहासिक स्थलों जूनागढ़ , शिव बाड़ी मंदिर, बजरंग धोरा धाम और लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में जा कर योग किया गया । समिति की शाखाओं में नित्य योग व्यायाम करवाया जाता है । चार ऐतिहासिक स्थानों पर
विभाग शारीरिक प्रमुख प्रिया शर्मा, चंद्रकला जी आचार्य ,आकांक्षा पुरोहित, किरण राजपुरोहित, सावित्री लदरेचा , पीयूष विग और अन्य दायित्व वान बहनों ने कार्यक्रम का संयोजन किया। इस सूर्य नमस्कार महायज्ञ में 3 वर्ष से लेकर 55 वर्ष की बहनों की भागीदारी रही।