विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। 21 जून को विश्व योग दिवस के अवसर पर एनसीसी डायरेक्टरेट के निर्देशानुसार एमएस कॉलेज की एनसीसी कैडेट्स ने योग दिवस मनाया। कैडेट आशु और पूजा राजपुरोहित ने अष्टाविनायक योग मंत्र से आज के योग सत्र को प्रारंभ किया | इसके पश्चात कैडेट्स ने अनुलोम विलोम , कपालभाति, भस्त्रिका, ब्राह्मणी आदि प्राणायाम कर ताड़ासन हस्तपदमासन कर 12 बार सूर्यनमस्कार किया| असिस्टेंट प्रोफेसर व सीटीओ रिचा मेहता ने कैडेट्स को योग का इतिहास बताते हुए इसके लाभ बताएं तथा सभी कैडेट्स को रोज योग करने के लिए प्रेरित किया। कैडेट परमप्रीत, मानसी, विजयलक्ष्मी सहित अन्य 42 कैडेट्स ने प्रसन्नचित होकर योग में भाग लिया और इसके महत्व को समझने की कोशिश की ।