साहित्यकार मनीषा आर्य सोनी की चार पुस्तकों का लोकार्पण शनिवार को 4.15 बजे रोटरी क्लब, बीकानेर में होगा
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। शब्द श्री साहित्य संस्था के सौजन्य से मनीषा आर्य सोनी की चार पुस्तकों के लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया है । संस्था की अध्यक्ष श्रीमती मोनिका गौड़ ने बताया कि हिंदी, राजस्थानी की चार पुस्तकों- आठवीं कुण (राज.उपन्यास), मदार के फूल (हिंदी कहानी संग्रह), हिलोर (राज काव्य संग्रह), मन मानस (हिंदी गीति काव्य) क़ा लोकार्पण किया जाएगा ।
कार्यक्रम समन्वयक राजाराम स्वर्णकार ने बताया कि मनीषा आर्य सोनी के पिता स्व.मनोहरलालजी आर्य की नवमी पुण्यतिथि पर समर्पित इस लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार एवं राजस्थान साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर के अध्यक्ष शिवराज छंगाणी करेंगे । मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार डॉ शारदा कृष्ण, मुख्य वक्ता वरिष्ठ साहित्यकार, पत्रकार, रंगकर्मी व सदस्य ‘संगीत नाटक अकादमी’ मधु आचार्य आशावादी होंगे । आशीर्वचन सम्वित स्वामी विमर्शानंद जी का होगा । विशिष्ट अतिथि साहित्यकार रवि पुरोहित, दौलतराम महेचा, अध्यक्ष-अखिल भारतीय श्री ब्राह्मण स्वर्णकार महासभा, रामचंद्र लाडनवाल, अखिल भारतीय श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज सेवा संस्थान होंगे ।
मधुसूदन सोनी ने बताया कि इन पुस्तकों पर श्रीमती अनुपम पांडे “आठवीं कुण” राजस्थानी उपन्यास पर, मदार के फूल हिंदी कहानी संग्रह पर साहित्यकार संजय पुरोहित, हिलोर राजस्थानी काव्य संग्रह पर राजस्थानी के कवि विप्लव व्यास तथा हिंदी गीति काव्य मन मानस पर कवि सुरेश सोनी पत्रवाचन करेंगे । डॉ. कृष्णा आचार्य, मनीषा आर्य सोनी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपनी बात रखेगी । हास्य व्यंग्य कवि बाबूलाल छंगाणी कार्यक्रम का संचालन करेंगे।