विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत शनिवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। श्री गहलोत प्रातः 9:30 बजे गोड़ू से प्रस्थान कर 10 बजे बज्जू, 11 बजे ग्रांधी, 12 बजे पंचपीठों की ढाणी, दोपहर 1 बजे देवड़ा की ढाणी, 2 बजे शिम्भू का भूर्ज, 3 बजे पिथड़ो की ढाणी, 4 बजे गिरिराजसर, 5 बजे गडियाला, तथा 6 बजे गोविंदसर में सामाजिक एवं स्थानीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। श्री गहलोत रात्रि विश्राम जांगलू में करेंगे।