जिला बीकानेर से दो हज़ार किसान जोधपुर में आयोजित राजस्थान किसान महोत्सव में भाग लेगें
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कृषि अनुसंधान केंद्र में शुक्रवार को कृषि अनुसंधान विस्तार संवर्ग की तकनीकी कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस दौरान अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) डॉ. सुरेन्द्र सिंह शेखावत, क्षेत्रीय अनुसंधान निदेशक डॉ एस आर यादव व पौधव्यधि विशेषज्ञ डॉ. दाताराम अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मासिक तकनीकी कार्यशाला में खण्ड बीकानेर के कृषि, उद्यानिकी, आत्मा के वरिष्ठ अधिकारियों और विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिकों ने भाग लिया। इस दौरान विशेषज्ञों ने कहा कि जिलें में खजूर फल उत्पादन बेहतर रहने की सम्भावना है। खूनैजी का फल बाजार में आ चुका है। वहीं बरही का फलोत्पादन प्रति पौधा 100 किलो तक प्राप्त होने की सम्भावना है। बरही के फल जुलाई तक प्राप्त होंगे। मासिक तकनीकी कार्यशाला में जून में की गए कृषि क्रियाओं और जुलाई में कृषकों द्वारा की जाने वाली कृषि व उद्यानिकी तकनीकी पर विस्तार से चर्चा की गई। मई जून में हुई बरसात से विभिन्न फसलों व फलों के उत्पादन व गुणवत्ता पर क्या प्रभाव रहेगा, इस पर विस्तृत विश्लेषण किया गया। आगामी खरीफ सीजन के मध्यनजर विभिन्न फसलों की पैकेज ऑफ प्रेक्टिसेज पर विस्तार से चर्चा की गई। इस परिचर्चा में कृषि वैज्ञानिक प्रो. अमर सिंह गोदारा, डॉ सी पी मीणा, डॉ केशव मेहरा, डॉ हनुमान देशवाल, डॉ मदन लाल व विभागीय अधिकारी उपनिदेशक यशवन्ती, सहायक निदेशक कृषि अमर सिंह, रधुवर दयाल, कृषि अधिकारी मुकेश गहलोत, ओम तर्ड, प्रदीप चौधरी, मीनाक्षी, ममता, महेन्द्र प्रताप इत्यादि ने भाग लिया।