आपदा प्रबंधन मंत्री ने किया महंगाई राहत शिविरों का निरीक्षण : लाभार्थियों को वितरित किए मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने शुक्रवार को सात पीएचएम, थारूसर और कृष्णनगर में आयोजित प्रशासन गांवों के संग तथा महंगाई राहत शिविर का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए और कहा कि राज्य सरकार ने आमजन से किया प्रत्येक वादा निभाया है। इससे प्रदेशवासियों को बड़ा संबल मिला है। उन्होंने कहा कि महंगाई राहत कैंप देशभर में अभिनव पहल है। इनके माध्यम से पात्र लोगों को सभी योजनाओं का लाभ मिलना निश्चित हुआ है। उन्होंने कहा कि अब यह शिविर अंतिम चरण में हैं। ऐसे में यह सुनिश्चित करें कि कोई भी परिवार इससे वंचित नहीं रहे। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के अधिकारी इस दिशा में गंभीरता से कार्य करें, जिससे शत प्रतिशत पंजीकरण हो सके। इस दौरान उन्होंने प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत लगाए गए विभिन्न विभागीय स्टॉल्स का निरीक्षण किया और कार्मिकों को ग्रामीणों की समस्या के नियमसम्मत निराकरण के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि आमजन को राजस्व सहित विभिन्न विभागों के कार्यों के लिए कार्यालयों में नहीं जाना पड़े, इसके मद्देनजर प्रशासन शहरों और गांवों के संग अभियान बेहद महत्वपूर्ण हैं। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुने और निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। संबंधित विभागों के अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।