अजित फाउण्डेशन में आयोजित हुआ : अरे ! अरे ! अरे ! रूको….. लघु नाटक का मंचन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ‘न तो गंदा खाना है, न गंदे हाथों से पीना है, और किसी को गंदगी फैलाने देना है’, इस संदेश को लेकर अजित फाउण्डेशन संस्था सभागार में बाल नाटक का मंचन हुआ। अरे ! अरे ! अरे ! रूको….. नाटक की पटकथा में बच्चों ने गंदगी भरे स्थानों पर खड़े होकर हम खाते है तो उसके द्वारा किस प्रकार से हम बीमारी की चपेट में आते है। वहीं गंदे हाथों से पानी या अन्य चीजों का सेवन करके हम अपने स्वास्थ्य को किस प्रकार से खराब करते है एवं सार्वजनिक स्थानों तथा पार्क आदि में पीक थूकना तथा प्लास्टिक फैंकने से किस प्रकार पर्यावरण को प्रदूषित करते है उसको बच्चों ने बखूबी मंचित किया।
नाटक में अवनि ने पिचके वाला, वंश ने जागरूक नागरिक, रोली ने ग्राहक, रूद्रा तथा युग ने सहयोगी कलाकार की भूमिका अदा कर सबका मन मोह लिया।