विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। पल्स पोलियो अभियान के पहले दिन रविवार को जिले के विभिन्न बूथों पर 2 लाख 98 हजार 662 बच्चों ने पोलियो की दवाई गटकी। इस प्रकार पहले दिन लगभग 70 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पवार ने बताया कि रविवार और सोमवार को घर-घर विजिट करते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति की जाएगी।