विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिले में सोमवार तक आयोजित महंगाई राहत शिविरों में 25 लाख 6 हजार 278 लोगों को विभिन्न योजनाओं के लाभ की गारंटी मिल चुकी है।जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि सोमवार तक अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के 3 लाख 10 हजार 885, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा तथा स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रत्येक के 4 लाख 21 हजार 649, कृषि विद्युत के 29 हजार 146, घरेलू बिजली के 2 लाख 66 हजार 995, गैस सिलेंडर योजना के 1 लाख 87 हजार 90, कामधेनु बीमा योजना के 4 लाख 42 हजार 346, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 1 लाख 48 हजार 68, मनरेगा के 2 लाख 51 हजार 724 तथा शहरी रोजगार गारंटी योजना के 26 हजार 726 गारंटी कार्ड जारी हुए।