प्रधानमंत्री आवास योजना : लाभार्थियों के खाते में 9 लाख रुपए किए हस्तांतरित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर पालिका देशनोक के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में 9 लाख रुपए लाभार्थियो के खातों में हस्तान्तरित किए गए।
कार्यक्रम नगर पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश मूंधडा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। उन्होंने बताया कि सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि जल्द से जल्द जियो टैगिंग के कार्य पूर्ण किया जाए। पालिका क्षेत्र के सभी पात्र व्यक्तियों को इस योजना में सम्मिलित करने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे कोई भी व्यक्ति बिना आवास के ना रहे।
इस दौरान पालिका अध्यक्ष ने लाभार्थियों से संवाद किया।
अधिशाषी अधिकारी बृजेश कुमार सोनी ने इस योजना के संबंध में जानकारी दी। राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर पालिका देशनोक में 56 नवीन आवास निर्माण हेतु आवेदन स्वीकृत किये गये थे। पालिका अध्यक्ष द्वारा स्वीकृत आवेदकों में से 7 लाभाथियों को द्वितीय किश्त प्रति लाभार्थी को 30 हजार रुपए, 6 लाभाथियों को तृतीय किश्त 60 हजार रुपए एवं 11 लाभाथियों को अन्तिम किश्त (चतुर्थ) प्रति लाभार्थी 30 हजार रुपए हस्तांतरित किए गए। इस प्रकार कुल 24 लाभार्थियों के खातों में कुल 9 लाख रूपये हस्तान्तरण किए गये।
इस अवसर पर लाभार्थियों नेे केंद्र सरकार, राज्य सरकार, नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मुन्धड़ा, अधिशाषी अधिकारी बृजेश कुमार सोनी, कनिष्ठ लेखाकार मूलचन्द जोशी एवं समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया। समारोह में पार्षद जगदीश प्रसाद शर्मा, पार्षद ताराचंद दर्जी, समाजसेवी बद्रीनारायण दर्जी, शुभ दान चारण एवं लाभार्थियों ने भागीदारी रही।