राम दिखाते है सच्ची राह – कामिनी विमल भोजक मैया
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। सावन मास के शुरआत में बीकानेर के वल्लभ गार्डन में श्री रामकथा का आयोजन किया जा रहा है
इसी रामकथा के बैनर का विमोचन राजस्थान सरकार के काबीना मंत्री डॉ.बुलाकीदास कल्ला और पोस्टर का विमोचन बीकानेर की प्रथम नागरिक महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने किया
काबिना मंत्री डॉ.बुलाकिदास कल्ला ने कहा की भगवान राम का चरित जीवन को किसी भी परिस्थिति में खुश रहना सिखाता है उनके जीवन को दर्शाती राम कथा का आयोजन बहुत ही सौभाग्य का समय होता है आयोजन से जुड़े तमाम साथियों को शुभकामनाए प्रेषित करता हु की आप इस कथा का स्वय भी लाभ ले और अधिकतम लोगो को इस और लेकर आए
महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने कहा की रामकथा का आयोजन वर्तमान समय में सबसे अधिक आवश्यक है क्योंकि जिस तरह भारत देश में संस्कार और मर्यादा का हास हो रहा है उसके लिए रामकथा अत्यंत आवश्यक है शुभकामनाए है मेरी की आयोजन सफल हो और ऐसे आयोजन आप बार बार करते रहे
समाजसेवी और आयोजन से जुड़ी प्रवक्ता कामिनी विमल भोजक मैया ने कहा की भगवान राम का जीवन संपूर्ण रूप से सत्य आधारित है सत्य बोलना और उसके लिए साहस पैदा करना भगवान राम के जीवन से मिलता है | मैया ने कहा की कथा का मुख्य उद्देश्य युवाओं को संस्कारोंमुख बनाते हुए उन्हें सनातन के प्रति जागृत करना है
जिला कांग्रेस संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने कहा की आगामी 3 जुलाई 2023 से 11 जुलाई तक होने वाली इस रामकथा का वाचन शिवबाड़ी मंदिर के पूर्व महंत सत्यानंद पूरी जी के शिष्य प्रख्यात ज्योतिषी पंडित रवि प्रकाश शर्मा करेंगे कथा का आयोजन हेम मंजरी भवन घड़सीसर रोड वल्लभ गार्डन में होगा कथा का समय दोपहर 3 बजे से सांय 6 बजे रहेगा
विमोचन अवसर पर चुनीलाल जी, राजेश छींपा, वनिता शर्मा, जितेंद्र भोजक, ख्याति शर्मा सहित मानस प्रेमी मौजूद थे