विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी बीकानेर के तत्वाधान में दो दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन एवं कार्यशाला का आयोजन आगामी 1- 2 जुलाई को बीकानेर में आयोजित की जा रही है। रेडक्रॉस सोसायटी राजस्थान के वाइस चेयरमैन विजय खत्री एवं रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन राजेन्द्र जोशी ने बताया की बीकानेर शहर में आयोजित होने वाली कार्यशाला के लिए लगभग एक सौ से अधिक प्रतिभागी विभिन्न जिलों से, राज्य मुख्यालय एवं राष्ट्रीय मुख्यालय के साथ ही अनेक विषयों के विषय विशेषज्ञ भी भाग लेंगे।
खत्री एवं जोशी ने बताया कि बीकानेर के इतिहास में है यह पहला अवसर है जब रेडक्रॉस सोसाइटी का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन बीकानेर में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन के बाद बीकानेर एवं राजस्थान में मेडिकल सुविधाओं के नए आयाम स्थापित होंगे।
रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन राजेन्द्र जोशी ने बताया कि 1 जुलाई को प्रातः 10:00 वेटरनरी विश्वविद्यालय के सभाकक्ष में उद्घाटन सत्र आयोजित किया जाएगा ।उद्घाटन सत्र में रेडक्रॉस सोसायटी राजस्थान के चेयरमैन राजेश कृष्ण बिरला, डॉ. नीरज के पवन ,संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला रेडक्रॉस सोसाइटी भगवती प्रसाद कलाल एवं जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम सहित अनेक महानुभाव उपस्थित होंगे। उन्होंने बताया की कार्यशाला में उद्घाटन सत्र के बाद पहले सत्र में सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी देहदान पर विस्तार से चर्चा करेंगे।
दो दिवसीय सम्मेलन में अंगदान, देहदान के अतिरिक्त फस्टएड प्रशिक्षण कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा होगी।
उन्होंने बताया रेडक्रॉस सोसाइटी बीकानेर द्वारा नशे के विरुद्ध जन जागरण अभियान के तहत पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शॉर्ट फिल्म नशे को ना कहिये का निर्माण किया गया है ,शॉर्ट फिल्म को स्थानीय स्तर पर ही स्थानीय कलाकारों द्वारा बनाई गई है। जिसका पहला शो उद्घाटन सत्र के दौरान दिखाया जाएगा। उन्होंने बताया अंगदान जागरूकता कार्यक्रम मोहन फाउंडेशन जयपुर की श्रीमती तारु सक्सेना के मार्गदर्शन में होगा। एक जुलाई को डॉक्टर्स डे भी कार्यशाला में मनाया जाएगा जिसके तहत लगभग 50 श्रेष्ठ चिकित्सकों को सम्मानित किया जाएगा इस अवसर पर फिल्म एवं नुक्कड नाटक के कलाकारों का भी सम्मान समारोह आयोजित होगा।
खत्री ने बताया कि कार्यशाला के दूसरे दिन प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर राजस्थान भर में सुचारू रूप से प्रारंभ करने हेतु प्रदेश मुख्यालय एवं राष्ट्रीय मुख्यालय के विषय विशेषज्ञ सभी जिलों के चेयरमैन और सचिवों को प्रशिक्षण देंगे एवं खुली चर्चा होगी।