विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर के टाउन हॉल व रवींद्र रंगमंच की समस्याओं के निराकरण के लिए रंगकर्मियों के द्वारा लगातार बैठकें आयोजित कर इनमें आ रही परेशानियों को प्रशासन के समक्ष रखने की रूपरेखा बनाई जा रही है। इसी सन्दर्भ में रंगकर्मियों की एक बैठक गांधी पार्क में रखी जिसमंे बीकानेर रंगकर्म से जुड़े तमाम वरिष्ठ व नवोदित कलाकार शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए रमेश शर्मा ने इन दोनों रंगमंचों की अव्यवस्था बताई साथ ही अलग अलग माध्यमों के द्वारा अपनी जायज मांगों को ‘‘बीकोनर थियेटर युनिट ’’ के बैनर तले प्रशासन के समक्ष रखने के विभिन्न रास्ते बताये। बैठक में तरूण गौड़, दिलीप सिहं भाटी, प्रदीप भटनागर, अशोक जोशी, प्रहलाद सिह राजपुरोहित, रमेश शर्मा, सुरेश पूनिया, महताब, रजनी सारस्वत, पूजा, पंकज व्यास, सुनीलम आदि उपस्थित रहे। इसके पश्चात् गुरूवार शाम को टाऊन हॉल में खेले गये नाटक चार कोट के समापन सत्र में बतौर दर्शक आये सम्भागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन को रंगकर्मियो द्वारा हॉल की अव्यवस्थाओं के बारे में बताया गया तथा उसके निस्तारण के उपाय भी सुझाये गये।
बनेगी कलाकारों की कमेटी :-
