लायंस क्लब यूनीवर्सल की कार्यकारिणी घोषित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। लायंस क्लब बीकानेर यूनिवर्सल की सत्र 23-24 की कार्यकारिणी का चयन किया गया। क्लब सचिव पूर्णिमा थानवी ने बताया कि  क्लब बोर्ड मीटिंग में लायन डॉ पंकज थानवी को अध्यक्ष, लायन राजश्री माकड़ को सचिव व लायन   पूर्णिमा  थानवी को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे फाउंडर अध्यक्ष व रीजन चैयरपर्सन लायन उमेश थानवी के अनुसार प्रत्येक सत्र की कार्यकारिणी की घोषणा जून माह में कर दी जाती है औऱ जुलाई माह के प्रथम दिवस से ही सेवा कार्य प्रारंभ कर दिया जाता है। क्लब की नई टीम मे लायन अर्चना ऋषिराज थानवी व लायन विवेक आचार्य उपाध्यक्ष,लायन उमेश थानवी मेम्बरशिप चेयरपर्सन,   लायन रविन्द्र जोशी सर्विस चेयरपर्सन, लायन ऋषिराज थानवी मार्केटिँग चेयरपर्सन, लायन अतुल आचार्य पी.आर.ओ., लायन डॉक्टर गीता महाजनी सह सचिव तथा लायन ऋतुराज थानवी, वसुन्धरा जोशी, शंकर जांगू, आनंद व्यास, सरिता जोशी व शंकर थालोड़ डारेक्टर पद पर रहेंगे ।

यूनिवर्सल की नव निर्वाचित टीम को बधाई देते हुए आने वाले सत्र के लिए सेवा कार्य में नए आयाम स्थापित करने के लिए मार्गदर्शन किया।