बेहतर चिकित्सा सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी का सामाजिक कार्यकर्ता थानवी ने किया स्वागत

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर समाजिक कार्यकर्ता विनय थानवी ने एसपी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर गुंजन सोनी से उनके कक्ष में मुलाकात कि इस दौरान थानवी ने प्राचार्य डॉ. सोनी को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया साथ ही उनके द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में किए जा रहे उत्क्ष्ट कार्यों की सराहना की। थानवी ने बताया कि डॉ. गुंजन सोनी द्वारा एसपी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक पद पर कार्यभार ग्रहण करने के बाद कॉलेज में चिकित्सा सेवाओं का विस्तार हुआ है, साथ ही कॉलेज से जुड़े अन्य चिकित्सा संस्थानों में भी चिकित्सकीय सेवाओं में सुधार हुआ है, थानवी ने कहा कि प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी के कुशल चिकित्सकीय प्रबंधन के चलते पीबीएम में हार्ट सर्जरी, गेस्ट्रो सर्जरी, कॉक्लियर इंप्लांट आदि सुविधाओं ने गति पकडी है, इसी के साथ ही अत्याधुनिक चिकित्सकीय उपकरणों की तुरंत खरीद की जाकर मरीजों को राहत पहूंचाने का प्रयास किया जा रहा है।

डॉ. गुंजन सोनी द्वारा शहरी क्षेत्र स्थित जिला अस्पताल में आज घुटना प्रत्यारोपण का सफल ऑपरेशन करवा पाना संभव हुआ है, प्राचार्य सोनी स्वयं शहरी क्षेत्र में प्रत्येक मंगलवार अपनी ओपीडी सेवाएं प्रदान कर रहे है। डॉक्टर सोनी द्वारा वर्तमान में सर्व समाज के अन्दर चलाए जा रहे देहदान के प्रति जागरूक अभियान भी तारिफे काबिल है आज लोग स्वयं आग बढ़कर मरणोपरांत अपनी देहदान का संकल्प पत्र भर कर मेडिकल कॉलेज में जमा करवा रहे है, भविष्य में इसके सुखद परिणाम देखने को मिलेगें, क्योंकि मेडिकल स्टूडेंट्स को अपने प्रायोगिक अध्ययन हेतु देह की आवश्यकता रहती है, आने वाले समय में मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए यह कमी नहीं रहेगी तो सर्व समाज को आसानी से कुशल चिकित्सक उपलब्ध होगें।