विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। महावीर इंटरनेशनल अपेक्ष के स्थापना दिवस के उपलक्ष में चल रहे सेवा सप्ताह के तहत गुरुवार को एस.डी.कॉन्वेंट की ओर से संचालित शांति निवास वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के लिए इन्वर्टर बैटरी प्रदान की गई तथा फल वितरित किए गए। संस्था के सदस्यों ने वृद्धजनों से सुख-दुख तथा जीवन के विविध पहलुओं पर चर्चा की।
महावीर इंटरनेशनल के बीकानेर केन्द्र के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार सुराणा ने बताया कि, सुश्रावक सेठ चंचल मल सुश्राविका गुलाब देवी सुराणा के सहयोग से यह इन्वेंटर की बड़ी बैटरी प्रदान की गई है। इस बैटरी के लगने से लावारिस, घर परिवार से बेघर वृद्धजनों को रोशनी के गुल होने पर रोशनी व पंखें की हवा से वंचित नहीं रहना पड़ेंगा। उन्होंने बताया कि सप्ताह के तहत गांव खारी चारनान के सरकारी स्कूल में फर्नीचर दिया जाएगा। वहीं वीर विजय चंद बांठिया के सौजन्य से झुग्गी झोपड़ी, अनाथ आश्रम में रहने वाले बच्चों को टी शर्टें उपलब्ध करवाई जाएगी।
इस अवसर पर आश्रम की प्रभारी सिस्टर मैरीन ने बिजली के बिल के अधिक आने की समस्या, आश्रम की ओर से संचालित सेंट टरेसा किड्र गार्टन में बच्चों की संख्या कम होने से वृद्धजनों की सेवा में आ रही अर्थ की समस्या से अवगत करवाया। संस्थान के सदस्यों ने विद्युत कंपनी के अधिकारियों से बिजली का बिल घरेलू करवाने व अन्य यथा शक्ति सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर वीर प्रवीण कुमार मितल, सुरेश गुप्ता, शिखर चंद सुराणा, विजय चंद बांठिया ने नर सेवा नारायण सेवा के संकल्प को दोहराते हुए सेवा सप्ताह के दौरान किए गए बेटी किट सहित अन्य सेवा कार्यों से अवगत कराया तथा वृद्धजनों को फल वितरित किए तथा उनकी निजी जिन्दगी के दर्द को सुना तथा उन्हें सहयोग का आश्वासन दिया। आश्रम के पूर्व सचिव व वृद्धजन सेवा कार्यकर्ता मीडियाकर्मी शिवकुमार सोनी ने आभार व्यक्त किया।