विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग में शुक्रवार को मेडिकल स्टूडेंट के प्रायोगिक अध्ययन हेतु श्रीमती कैलाश बांगिया के परिजनों ने उनकी इच्छा अनुसार उनका पार्थिव देह मेडिकल कॉलेज को सुपुर्द किया, कॉलेज के एनाटॉमी विभाग में अतिरिक्त प्राचार्य डॉक्टर रेखा आचार्य ने पार्थिव देह को पुष्पांजलि अर्पित की और उनके परिजनों को दुःख की घड़ी में ढांढस बंधाया। इस दौरान श्रीमती बांगिया की पुत्री सिम्मी क्वात्रा तथा दामाद नवीन क्वात्र उपस्थित रहे, उन्होंने बताया की उनकी माताजी ने 1 मार्च को 2023 को ही प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर गुंजन सोनी की प्रेरणा से उन्होंने देह दान का संकल्प लिया था, उनकी इच्छा अनुसार आज हम मेडिकल कॉलेज को उनका पार्थिव देह सुपुर्द कर रहे है, अतिरिक्त प्राचार्य डॉक्टर रेखा आचार्य ने उनके इस निर्णय को श्रेष्ठ बताते हुए कहा की इससे अन्य व्यक्तियों को भी प्रेरणा मिलेगी जिससे विद्यार्थियों को प्रायोगिक अध्ययन में मदद मिलेगी ताकि समाज को कुशल चिकित्सक उपलब्ध हो सकें।
इस दौरान एनाटोमी विभाग से नोडल ऑफिसर डॉक्टर जसकरण , डॉक्टर राकेश मणि, डॉक्टर कालूराम, डॉक्टर कविता, डॉक्टर गरिमा, डॉक्टर खुशबू, मोहन व्यास एवं कमलेश ने भी पार्थिव देह को पुष्पांजलि अर्पित की।
उल्लेखनीय है की प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी द्वारा लगातार देह दान को लेकर सर्व समाज में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, उसके परिणाम स्वरूप लोग स्वयं मेडिकल कॉलेज आकर देह दान का संकल्प पत्र भर रहे है।