कल होने वाली पीएम मोदी की महासभा को लेकर बीजेपी कार्यालय में हुई युवाओं की बैठक

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। युवा नेता मांगीलाल गोदारा की अध्यक्षता में हुई बैठक में कल होने वाली महासभा को लेकर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से युवाओं को एकत्रित कर उनको सभा क्षेत्र तक पहुंचाने की जिम्मेदारी युवा नेताओं में बांटी गई । मीटिंग मे कल दोपहर 2 बजे ढोल नगाड़ों के साथ युवा शक्ति सभास्थल पहुंचेगी।
मीटिंग में कान नाथ गोदारा , हिम्मत सिंह खारा, पूनमचंद घिंटाला , मुकेश पुनिया,बीरबल कुमावत,श्रवण कुमावत, कार्तिकेय चारण, विकास मेघवाल आदि मौजूद रहे