स्वास्थ्य केन्द्रों में की गई टीबी रिपोर्ट्स की समीक्षा

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला क्षय निवारण केंद्र, बीकानेर की ओर से शुक्रवार को अक्कासर, हाडला, खिंदासर, भोलासर के स्वास्थ्य केन्द्रों में टीबी रिपोर्ट्स की समीक्षा कर टीबी पेशेंट प्रोवाइडर बैठक आयोजित की गई।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ सी एस मोदी ने कोलायत टीबी यूनिट के स्वास्थ्य केन्द्रो की विजिट की । इस दौरान डॉ मोदी ने बैठक में क्षय रोगियों को राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की जानकारी दी व मरीज़ों को नियमित दवाइयों के सेवन हेतु प्रेरित किया। डॉ सुनील जैन ने निक्षय पोषण योजना की जानकारी दी व इलाज के दौरान मिलने वाली पोषण राशि के बारे में बताया।
उन्होंने बताया कि टीबी मरीज़ो को इलाज के दौरान प्रति माह पाँच सौ रुपये डीबीटी के माध्यम से बैंक खाते में दिए जा रहे है। जिला समन्वयक विक्रम सिंह राजावत ने बताया कि मल्टी सेक्टर इंवॉल्वमेंट के अंतर्गत भामाशाहों को निक्षय मित्र बनाया जा रहा है जिनके द्वारा टीबी रोगियों को उनके सहयोग द्वारा पोषक किट दिए जा रहे है। मीटिंग में आमजन को निक्षय मित्र बनने हेतु प्रेरित किया गया।
पीएमडीटी कोर्डिनेटर रामधन पंवार ने बताया कि कोलायत टीयू में अब टीबी की सीबीनाट जाँच शुरू हो गयी है अतः अधिक से अधिक मरीजों की जाँच करवा कर रिपोर्ट दी जाएं। टीबी पर्यवेक्षक , टीबी लैब इंचार्ज राजेश रंगा ने विभिन्न जानकारियां दी। बैठक में टीबी व सिलोकोसिस के मरीज उपस्थित रहे।