केश कला बोर्ड अध्यक्ष ने लूणकरणसर क्षेत्र के विभिन्न गांवों का किया दौरा : जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ लेने की अपील की

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राज्य केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत ने शुक्रवार को लूणकरनसर क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया और आमजन से राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की।
उन्होंने गांव जामसर, डांडूसर, मोलासार, मोलानिया, उतमदेसर बंधा ढाणी, खारी, कूजटी, सुरनाणा, कालू आदि गांवों में स्थानीय ग्रामीणों से मुलाकात की।

इस दौरान गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार ने आम आदमी के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में अनेक योजनाएं लागू की है । सामाजिक ढांचे को सुदृढ़ बनाने के साथ-साथ प्रदेश के आधारभूत विकास की दिशा में भी कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकारी भर्तियों के साथ-साथ कौशल विकास और निजी निवेश पर विशेष ध्यान दिया गया है ।श्री गहलोत ने राज्य सरकार की योजनाओं से जुड़ी जानकारी लेने और पात्रता के अनुसार लाभ लेने की बात कही। उन्होंने बीकानेर में बनने वाले सेन समाज के छात्रावास के भूमि पूजन की तैयारियों को लेकर भी स्थानीय लोगों से बातचीत की तथा छात्रावास के माध्यम से समाज के युवाओं को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया।