शाकद्वीपीय ब्राह्मण उच्च शिक्षा समिति, बीकानेर का छात्रवृति व प्रतिभा प्रोत्साहन पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न-प्रदान की हजारों रू की छात्रवृति व प्रोत्साहन पुरस्कार

 

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। शाकद्वीपीय ब्राह्मण उच्च शिक्षा समिति, बीकानेर द्वारा आज डागा मोहल्ला स्थित शिव शक्ति सदन में प्रदेश की 26 प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को नकद पुरस्कार के साथ स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया । समिति केे आर के शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गायत्री परिवार के प्रभारी विधि एवं लेखा टी आर शर्मा थे । अध्यक्षता जोधपुर पदस्थापित न्यायाधीश अजय भोजक ने की । विशिष्ट अतिथि के रूप मेें जिला शिक्षा समन्वयक गजानंद शर्मा, सूरत निवासी सुरेश शर्मा, वरिष्ठसमाजसेवी सरदारशहर निवासी प्रेमरतन भोजक, समाजसेवी बलदेव प्रसाद सेवग व संयोजक महेश भोजक मच साझा किया । मंचस्थ अतिथियों के अलावा राजेन्द्र शर्मा व डा. सोमकांत भोजक ने सम्बोधित किया । सीए बने ललित पांडे, आईआईटी में चयनित विपुल शर्मा व नीट में चयनित सुश्री राधिका सेवग ने अपनी उपलब्धि की यात्रा साझा की तथा टिप्स दिये । तीनों को शिव-अमृत-हरि चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया । भगवान भास्कर व मां सरस्वती के चित्र के आगे दीप प्रज्ज्वलन पश्चात सूर्य पूजा पंडित संजय शर्माने करवाई । महेश भोजक ने समिति के पांचवे संस्करण के अवसर पर गतिविधियों की जानकारी देते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में पांच छात्र-छात्रों को 35-35 हजार की छात्रवृति राशि व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया वहीं 21 छात्र छात्राओं को 2500-2500 की प्रोत्साहन राशि व स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये । समिति की उर्मिला भोजक, अजबा भोजक, कामिनी विमल भोजक, कंचन शर्मा, नरेन्द्र कुमार शर्मा, विजय शंकर शर्मा, सूर्यप्रकाश शर्मा, आर के शर्मा, पुरूषोत्तम लाल सेवक, प्रहलाद दास सेवग, गिरधर पंडित शर्मा, दुर्गादत्त भोजक, बजरंग लाल सेवग मास्टरजी, मूलचंद सेवग, महेन्द्र कुमार शर्मा, खुमेश शर्मा, सीए के डी सेवग, हरिहर भोजक, कर सलाहकार गणेश शर्मा, बालमुकुन्द शर्मा, बाबूलाल सेवग, विनोद शर्मा-पीए, डा. सोमकांत भोजक व श्याम सुंदर शर्मा-जयपुर, लक्ष्मीकात भोजक-लाडनूं, विनोद ंशर्मा-महाजन, मूलचंद-नोखा, शोभाचंद भोजक-रतनगढ़, राजीव भोजक-सरदारशहर, विनोद भोजक, जेठमल शर्मा, मन्नु सेवग, श्री लाल सेवग, कैलाश शर्मा ने अतिथियों व नागौर, नोहर, सरदारशहर, कुचेरा, पड़िहारा, रतनगढ़, मेड़तारोड, लाडनूं, कुचामनसिटी, श्रीडूंगरगढ़, फतेहपुर व किणसरिया से आए छात्र छात्राओं को सम्मानित किया । कार्यक्रम का संचालन आर के शर्मा ने किया व आभार बजरंग मास्टरजी ने किया ।