शिक्षा मंत्री ने किया हॉल निर्माण कार्य का शिलान्यास

 

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला ने प्रो. रंगाज फिजिकल संस्थान में हॉल निर्माण कार्य का रविवार को शिलान्यास किया। इसके निर्माण पर 15 लाख रुपए विधायक निधि से व्यय किए जाएंगे।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि संस्थान का स्वर्णिम इतिहास रहा है। यहां से प्रशिक्षण प्राप्त पहलवानों ने देशभर में बीकानेर का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी स्वास्थ्य की महत्ता समझे और मोबाइल से दूर रहते हुए अपनी ऊर्जा का उपयोग देश और समाज के विकास के लिए करें। उन्होंने कहा कि संस्थान के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि निरोगी काया को पहला सुख माना गया है। राज्य सरकार की मंशा है कि प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ रहे और किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को इलाज के अभाव में परेशान नहीं होना पड़े। इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रत्येक प्रदेशवासी को स्वास्थ्य सुरक्षा की गारंटी दी है। उन्होंने कहा कि राजस्थान राइट टू हेल्थ लाने वाला देश का प्रधानमंत्री पहला राज्य है।
इस दौरान संस्थान अध्यक्ष रामकिशन आचार्य, मंगलचंद रंगा, राम विनोद, शिवरतन रंगा, तथा गोगडू महाराज सहित अनेक लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन गणेश बोहरा ने किया।