विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने सार्वजनिक निर्माण और ग्रामीण विकास विभाग के अभियंताओं के साथ कतरियासर गांव का दौरा किया। उन्होंने बरसात के कारण यहां हुए जलभराव की स्थिति का जायजा लिया।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने जलभराव की समस्या के स्थाई समाधान के लिए पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता को समूचे क्षेत्र का सर्वे करने तथा इसके लिए डीपीआर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तत्काल राहत के लिए जमा पानी को पंप करते हुए बाहर निकाला जाए। उन्होंने यह पुराने कुओं और वाटर रिचार्ज स्ट्रक्चर का जायजा भी लिया। जिला कलेक्टर के निर्देश पर एसई गुप्ता ने सोमवार को ही समूचे क्षेत्र का सर्वे किया। उन्होंने यहां कंटूर सर्वे करवाने के लिए निर्देश दिए, जिससे जमीन के लेवल और जल निकासी की स्थिति का पता चल सके। इस दौरान मनरेगा एक्सईएन राम निवास शर्मा, सहायक अभियंता मनीष पुनिया, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता कमल खत्री सहित अन्य अधिकारी साथ रहे।