बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा फरवरी 2023 तक आयोजित सभी परीक्षाओं के परिणाम घोषित : परीक्षा परिणामों को लेकर बीटीयू विश्वविद्यालय प्रतिबद्ध : प्रो. अंबरीश विद्यार्थी, कुलपति

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम आज परीक्षा नियंत्रक डॉ. मुकेश जोशी द्वारा घोषित किए गए। उप कुलसचिव परीक्षा श्री जय भास्कर ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि कुल 8 परीक्षाओं सहित फरवरी 2023 तक आयोजित सभी परीक्षाओं के परिणाम सफलतापूर्वक घोषित कर दिए गए है। आज बीटेक फोर्थ सेमेस्टर बैक, बीटेक सेवेंथ सेमेस्टर मेंंन और बैक, एमबीए सेकेंड सेमेस्टर मेंन और बैक, एमबीए फोर्थ सेमेस्टर मेंन और बैक, एमटेक जियो टेक्नोलॉजी फोर्थ सेमेस्टर केपरीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं। घोषित परिणामों की विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर अंबरीश शरण विद्यार्थी ने संबद्ध महाविद्यालयों सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रदान की और उनकी उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की, उन्होंने कहा कि लंबे समय से प्रतीक्षारत सभी परीक्षा परिणामो को विश्वविद्यालय द्वारा घोषित कर दिया गया है जिससे सभी विद्यार्थी अवश्य लाभान्वित होंगे। लेट परीक्षा परिणामों को समय पर लाने में डिजिटल एवलुऐशन टेक्नोलॉजी की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं। डिजिटल उत्तर पत्रक मूल्यांकन प्रक्रिया ने सफल परीक्षा प्रणाली के द्वार खोले हैं। प्रौद्योगिकी की इस तकनीक ने मूल्यांकन प्रणाली को सरल, सुगम और सुलभ बनाया हैं। बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय अपने हितधारको एवं विद्यार्थियों के परीक्षा परिणामों को लेकर प्रतिबद्ध हैं।