श्वसन रोग पर चल रही आधुनिक शोध एवं उपचार को लेकर विषय विशेषज्ञ करेगें अपना व्याख्यान प्रस्तुत
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। श्वसन रोग, फैफड़ो के संक्रमण, कैंसर रोग, सहित श्वसन रोग विभाग से जुड़ी अन्य बीमारीयों पर देश में चल रही आधुनिक शोध, जांच एवं उपचार से जुड़ी नई तकनीकों पर राज. पल्मोकोन 2023 आयोजन समिति द्वारा बीकानेर में चौथी बार राज्य स्तरीय सेमीनार का शुभारम्भ शनिवार सुबह होटल पार्क पैरेडाइज में हुआ। इस दौरान आयोजन समिति के चीफ पैट्रन तथा एस.पी.मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी ने सेमीनार में भाग लेने वाले सभी डेलिगेट्स, स्पीकर्स तथा फैकल्टीज का स्वागत किया।
सेमीनार में विभिन्न विषय विशेषज्ञों ने अपने शोध पत्र एवं व्याख्यान प्रस्तुत किए इसमे श्वास, दमा, फैफडों का संक्रमण सहित श्वास नली के अन्दर होने वाली सोनोग्राफी तथा फैफडो के प्रत्यारोपण, खर्राटां, टीबी जैसे विषयों की नई तकनीकों तथा उनके जांच व उपचार के बारे में विस्तृत चर्चा हूई। सेमीनार के प्रथम दिन डॉ. एस.के. ऑरिएशन एवं डॉ. टी.एन. शर्मा ऑरिएशन पर व्याख्यान डॉ. महेन्द्र कुमार तथा डॉ. सी.आर. चौधरी द्वारा दिया गया।
सेमीनार के मुख्य संरक्षक डॉ. गुंजन सोनी बताया कि अब ई- बस तकनीक द्वारा टीबी व कैंसर रोग की विस्तृत जानकारी प्राप्त होगी एवं बीकानेर में श्वसन रोग से जुड़ी नई तकनीकों के द्वारा उपचार करने के लिए सकारात्मक प्रयास किए जाएगें। आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. माणक गुजरानी, सचिव डॉ. प्रमोद ठकराल तथा डॉ. राजेन्द्र सौगत एवं समन्वयक डॉ. अजय श्रीवास्तव सहित डॉ. जेके खत्री, डॉ.रवि चाण्डक, डॉ. धीरज शर्मा, डॉ. सीएस मोदी आदि ने पुरे आयोजन का कुशल प्रबंध किया । आयोजन समिति ने बताया कि इस सेमीनार में श्वसन रोग से जुड़े वरिष्ठ डॉक्टर्स सहित रेजीडेंट डॉक्टर्स को भी नई तकनीकों की जानकारी प्राप्त हूई है इससे मरीजों को और अधिक गुणवता पूर्ण उपचार मिलेगा।
प्रथम दिवस व्याख्यान के दौरान इन स्पीकर्स तथा चैयरपर्सन ने दिया अपना व्याख्यान
राज पल्मोकोन 2023 द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सेमीनार के प्रथम दिवस के चैयरपर्सन डॉ. पीके गुप्ता, डॉ. पीआर गुप्ता, डॉ. वीके जैन, डॉ. एस.के. लुहाड़िया, डॉ. पीडी मोटियानी, डॉ. केसी अग्रवाल, डॉ. बी.बी. माथुर, डॉ. महेन्द्र कुमार, डॉ. एनके जैन, डॉ. एस.के. सरकार रहे तथा प्रथम दिन के स्वीकर्स डॉ. शुभ्रांशु, डॉ. शिवानी स्वामी, डॉ. राकेश गोदारा, डॉ. निष्ठा सिंह, डॉ. निशान्त चौहान, डॉ. विनोद जोशी, डॉ.नविन दत्त, डॉ. सुखराम बिश्नोई, डॉ. सीआर चौधरी, डॉ. केवल डंग, डॉ जेके खत्री, डॉ. विकास पिलानिया, डॉ. आर.पी. मीना, डॉ. रमाकांत दीक्षित, डॉ. राजदीप कुलदीप, डॉ. रेखा आचार्य, डॉ.रेणु सेठिया रहे।