विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने देशनोक नगर पालिका द्वारा 1 करोड़ 12 लाख रूपये की लागत से करवाए गये 17 विकास कार्यों का लोकार्पण कर शनिवार को देशनोक वासियों को बड़ी सौगात दी।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोलायत विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्प हूं। आने वाले समय में देशनोक की ऐसी कोई गली नहीं होगी, जहां सड़क नहीं हो। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास है कि देशनोक में बीकानेर जैसी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध हों। उन्होंने देशनोक नगर पालिका बोर्ड के कार्यों की सराहना की और कहा आपसी समन्वय से यहां अच्छा कार्य हुआ है। यह नगर पालिका राज्य में ‘माॅडल नगर पालिका’ के रूप जानी जाएगी।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, देशनोक नगर पालिका के अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा सहित पार्षद गण उपस्थित थे।
इन विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण
ऊर्जा मंत्री ने मेघवाल समाज श्मशान में कमरा बरामदा मय पानी टैंक तथा सुविधाओं का निर्माण कार्य, रेगर समाज श्मशान में कमरा बरामदा मय पानी टैंक तथा सुविधाओं का निर्माण कार्य, वाल्मिकी समाज श्मशान में कमरा बरामदा मय पानी टैंक तथा सुविधाओं का निर्माण कार्य,
फायर स्टेशन के पीछे तारबन्दी (जाली) लगाने का कार्य,
मेघवाल समाज श्मशान में कमरा बरामदा मय पानी टैंक तथा सुविधाओं का निर्माण कार्य,
सीवर लाईन निर्माण कार्य पुलिस थाना से करणी सेवा सदन तक वार्ड नं. 07, सीवर लाईन निर्माण कार्य गौशाला से गणेश सिंह मोयल के घर तक वार्ड नं. 07, सीवर लाईन निर्माण कार्य किशनाराम ढोली के मकान से सहदेव दान के मकान तक वार्ड नं. 10, सी.सी. सड़क निर्माण कार्य हरखाणी श्मशान से ईश्वरदान आधीवाल के घर तक वार्ड नं. 15, सी.सी. सड़क निर्माण कार्य कैलाशदान के घर से प्रभुदान के घर तक वार्ड नं. 12, सी.सी. सड़क निर्माण कार्य भजुदान के मकान से राजेन्द्र दान के मकान तक वार्ड नं. 12, सी.सी.सड़क निर्माण कार्य एफ. सी.आई रोड से पेट्रोल पंप के पीछे से होते हुए एनएच 89 तक वार्ड नं. 04, टीन शेड लगाने का कार्य सामुदायिक भवन वार्ड नं. 16 देशनोक, आंगनबाड़ी केन्द्र का भवन निर्माण कार्य नगरपालिका क्षेत्र देशनोक, लोहार समाज श्मशान में कमरा बरामदा मय पानी टैंक तथा सुविधाओं का निर्माण कार्य, मेघवाल समाज श्मशान में कमरा बरामदा मय पानी टैंक तथा सुविधाओं का निर्माण
कार्य, नभचर निवास निर्माण कार्य चौपानी श्मशान भूमि देशनोक का उद्घाटन किया।