काम आई बज्जू उपखण्ड प्रशासन की समझाइश पिता ने कोरोना पॉजिटिव बेटी का विवाह किया स्थगित

विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर। बज्जू उपखण्ड प्रशासन की समझाइश पर चारणवाला के खेताराम नाई ने अपनी कोरोना पॉजिटिव बेटी का विवाह उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आने तक के लिए स्थगित कर दिया।
बज्जू के उपखण्ड अधिकारी जयपाल सिंह ने बताया कि चारणवाला गांव में रविवार को वैवाहिक बंधन में बंधने वाली वधू के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिलने के बाद तहसीलदार बाबूलाल, थानाधिकारी नरेश निर्वाण, पटवारी अशोक पुरोहित, पीओ गोविंद राम के साथ पुलिस और मेडिकल टीम के सदस्य मौके पर पहुंचे और खेताराम के साथ दूल्हे के पिता बाबूराम को गाइडलाइन के मद्देनजर विवाह स्थगित करने की समझाइश की। साथ ही ऐसा करना नियम विरुद्ध होने तथा इस पर की जाने वाली कार्यवाही के बारे में बताया। इस पर सकारात्मक निर्णय लेते हुए प्रशासन की समझाइश पर दोनों पक्षों ने वधू की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद दूसरे मुहूर्त में विवाह करने का निर्णय किया। इसके बाद प्रशासन द्वारा परिवार के सभी सदस्यों को होम क्वारेन्टाइन करवा दिया गया।