मिशन बुनियाद के तहत 26 राजकीय स्कूलों को किया हैडफोन का वितरण

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मिशन बुनियाद कार्यक्रम के तहत कंप्यूटर लैब में कैवल्या एजुकेशन फाउंडेशन एवं पीरामल फाउंडेशन के सहयोग से बच्चों के डिजिटल शिक्षण के लिए 26 राजकीय स्कूलों को हैडफोन और स्प्लिटर वितरण का कार्यक्रम समग्र शिक्षा केन्द्र में आयोजित किया गया।
एडीपीसी गजानंद सेवक ने बताया कि मिशन बुनियाद कार्यक्रम प्रदेश के 33 जिलों में चलाया जा रहा है। बीकानेर जिले में इस कार्यक्रम के तहत 82 विद्यालयों में कक्षा 8 से 12 तक के विद्यार्थियों को कंप्यूटर के माध्यम से विषय विशेषज्ञों द्वारा शिक्षा दी जाती है।
सहायक परियोजना समन्वयक कैलाश धवल ने कहा कि व्यक्तिगत अनुकूल शिक्षा प्राप्त करने में विद्यार्थी को असुविधा ना हो, इसके लिए 26 सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए हेडफोन और स्प्लिटर वितरित किए गए। सहायक परियोजना समन्वयक कृष्ण मोहन शर्मा ने कंप्यूटर लैब को बेहतर अवस्था में बनाए रखने के लिए स्कूल प्रतिनिधियों को सुझाव दिए।
कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कुमार शर्मा ने मिशन बुनियाद परियोजना के तहत हुए नवाचारों से अवगत कराया।
इस अवसर पर फाउंडेशन के गांधी फेलो ऋतुपर्णा, रिशु करुणा, फैलो नवनीत कौर एवं श्वेता निगम ने मिशन बुनियाद कार्यक्रम की रूपरेखा बताई।