प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष वीरेंद्र बेनीवाल 18 जुलाई को लूणकरणसर आएंगे : कांग्रेस कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधि करेंगे जगह-जगह स्वागत

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान के पूर्व गृह राज्य एवं परिवहन मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत होने के बाद पहली बार 18 जुलाई को लूणकरणसर आ रहे हैं.
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष वीरेंद्र बेनीवाल का बीकानेर से लूणकरणसर की यात्रा के दौरान कांग्रेस पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों की ओर से जगह-जगह स्वागत किया जाएगा. इसे लेकर ब्लॉक कांग्रेस लूणकरणसर की ओर से कार्यक्रम की रूपेरखा तैयार कर ली गई है।
लूणकरणसर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द राम गोदारा ने बताया कि पूर्व मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष वीरेंद्र बेनीवाल मंगलवार, 18 जुलाई को सुबह आठ बज कर 30 मिनट पर बीकानेर से लूणकरणसर के लिए रवाना होंगे। उन्होंने बताया कि बीकानेर से लूणकरणसर के बीच प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष वीरेन्द्र बेनीवाल का मंगलवार को जामसर स्टैण्ड पर सुबह 9 बजे, जगदेववाला में सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर, किस्तुरिया में 9 बजकर 30 मिनट पर, बामनवाली में सुबह 10 बजे, धीरेरां में 10 बजकर 30 मिनट पर, दुलमेरा में 10 बजकर 45 मिनट पर, हंसेरा में सुबह 11 बजे तथा सुरनाणा फांटा पर 11 बजकर 15 मिनट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य जनों की ओर से स्वागत किया जाएगा। सुरनाणा फांटा पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के बाद प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष वीरेन्द्र बेनीवाल मंगलवार, 18 जुलाई को सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर लूणकरणसर कस्बे में मैन बाजार स्थित हनुमान मंदिर पहुचेंगे, जहां उनका ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लूणकरणसर की ओर से स्वागत समारोह रखा गया है।