विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। अधिक मास में चल रही चांडक परिवार की तरफ से आयोजित भागवत ज्ञान गंगा के प्रथम दिवस महात्म्य में राकेश भाई पारीक ने अपने कल्याण के लिए अपना सुधार करने की बात कही राकेश भाई ने बताया कल्याण चाहें तो दूसरों का सुधार मत करो खुद का सुधार करो संसार अपने आप सुधर जाएगा । गोकर्ण जी ने अपने पिताजी आत्मदेव जी को जो उपदेश दिया वह उपदेश भागवत कथा का सार बताया है इससे पहले प्रथम दिवस भागवत कथा में मंगल कलश यात्रा की गई। माहेश्वरी सेवा परिषद के अध्यक्ष प्रयाग जी चांडक ने बताया की सुबह ठाकुर जी के मंदिर से सैकड़ों महिलाएं अपने सिर पर कलश नारियल धारण करके मंगल गीत गाते हुए भागवत जी कि शोभायात्रा की गई जो गौशाला तक जाकर आयोजन स्थल धेनु कृपा कुंज तक पहुंची और विधिवत स्थापना की गई चांडक परिवार के सदस्यों ने भागवत जी की आरती उतारी और महात्म्य सुना । भागवत जी की कथा 1 सप्ताह तक चलती है मात्र 1 सप्ताह में जीव चाहे तो अपना कल्याण कर सकता है जैसे राजा परीक्षित ने अपना कल्याण 1 सप्ताह में कर लिया जैसे धुंधकारी ने अपना कल्याण भागवत सुनकर 7 दिन में कर लिया वैसे ही आप और हम सब भी कर सकते हैं कथा का समय दोपहर 12:15 से 4:30 तक का रखा गया है