जिला कलेक्टर ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का किया दौरा : न्यास सचिव सहित अन्य अधिकारी रहे साथ

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने गुरुवार को नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा सहित अन्य अधिकारियों के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया।
उन्होंने रानी बाजार से रानी बाजार पुलिया की ओर जाने वाले चौराहे पर बरसात के कारण हुए गड्ढे को सर्वोच्च प्राथमिकता से दुरुस्त करने के निर्देश दिए। पटेल नगर पुलिया के निर्माण कार्य का जायजा लिया और कार्य को पूर्ण गुणवत्ता से 30 अगस्त तक पूरा करने के निर्देश दिए। पीबीएम अस्पताल, पंचशती सर्किल, पटेल नगर और मेडिकल कॉलेज के पास जर्जर कियोस्क का अवलोकन किया और इन्हें हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन स्थानों पर कमर्शियल मार्केट विकसित करने की कार्य योजना बनाई जाए। उन्होंने पटेल नगर में जनता क्लिनिक के लिए स्वीकृत जमीन का अवलोकन किया और निर्माण कार्य प्राथमिकता से पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। यहां सार्वजनिक पार्क के लिए प्रस्तावित जमीन को देखा और इसके विकसित करने के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।
निगम में वितरित किए पट्टे
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 21 लाभार्थियों को विभिन्न श्रेणियों के 69ए नजूल भूमि पर पट्टों का नियमन आदि वितरण किया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त केसर लाल मीणा, उपायुक्त राजेंद्र कुमार, रिद्धकरण प्रजापत, भूमि अनुभाग के गणेशाराम भुक्कर ,अनिल पंडित, मनोज बारासा साल और लाभार्थी मौजूद रहे।