विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र के लिए प्राप्त फायर ब्रिगेड को हरी झंडी दिखाकर रविवार को रवाना किया।
उन्होंने बताया कि रीको द्वारा यह फायर ब्रिगेड उपलब्ध करवाई है। इससे रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र के अलावा गंगाशहर और भीनासर आदि क्षेत्रों में आगजनी की किसी घटना होने पर त्वरित कार्यवाही की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड को शिव वैली में रखा जाएगा तथा इसका संचालन नगर निगम द्वारा किया जाएगा। जिला कलक्टर ने बताया कि रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र के औद्योगिक संगठनों और इकाइयों द्वारा लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी। जिला प्रशासन द्वारा राज्य सरकार से इस संबंध में सतत संपर्क रखा गया। उन्होंने बताया कि खारा औद्योगिक क्षेत्र के लिए भी अलग से फायर ब्रिगेड उपलब्ध करवाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
इस दौरान नगर निगम आयुक्त केसर लाल मीणा, नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा, रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक यशपाल सिंह, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी.पी. पचीसिया, वीरेंद्र किराडू आदि मौजूद रहे।