नर्सेज का धरना आठवे दिन जारी, नर्सेज लामबंदी अभियान करेंगे तेज : जनप्रतिनिधियों के माध्यम से भिजवाएंगे माननीय मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन

पीबीएम अस्पताल के गोल पार्क में कार्डियोलोजी व कैंसर चिकित्सालय के नर्सेज ने लगाया अनिश्चित कालीन धरना

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान नर्सेज सयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले आज राज्यव्यापी आह्वान पर 25 जुलाई को छठे दिन पीबीएम अस्पताल स्थित गोल पार्क में अनिश्चित कालीन धरना जारी रहा और मांगे नही माने जाने तक यह जारी रहेगा ।
संघर्ष समिति के प्रांतीय आह्वान पर कल दिनांक 26.7.23 से टीमें बनाकर बीकानेर जिले के जनप्रतिनिधियों सांसद, विधायक,जिला प्रमुख के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन भिजवाया जायेगा और अनुशंसा पत्र प्राप्त करके प्रदेश समिति को भिजवाया जायेगा

आज का धरना संघर्ष समिति के आह्वान पर PBM अस्पताल के कार्डियोलॉजी अस्पताल के मंगलसिंह जी एवम कैंसर अस्पताल से संतोष तंवर के नेतृत्व में विजेंद्र पुनिया , मुखराम बाना, दिलीप कुमार रैण, मोहम्मद रिजवान, अनिल, सुनीता स्योरान, कंचन, मंजू रणसिंह , अनूप ढाका , रमेश स्वामी ,पवन सोनगरा सहित बीकानेर जिले के नर्सेज कर्मियों ने भाग लिया
संघर्ष सयोजक श्रवण कुमार वर्मा ने बताया कि नर्सेज 11 सूत्री मांगों को लेकर संघर्षरत है जैसे वेतन विसंगति, संविदा नर्सेज का नियमितीकरण, नर्सिंग निदेशालय की स्थापना , प्राथमिक उपचार का अधिकार, कैडररिव्यू, समयबद पदोन्नति, नर्सिंग ट्यूटर ए एन एम एल एच वी का पदनाम परिवर्तन, नर्सिंग छात्रों के स्टाई फंड में वृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर संघर्षरत हैं।
संघर्ष सयोजक छोटू राम चौधरी ने बताया कि कल दिनांक 26.7.23 को लूणकरणसर ब्लॉक के नर्सेज कर्मियों द्वारा धरना लगाया जाएगा ।