विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। कृषि अनुसंधान केन्द्र, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर में आज कृषि अनुसंधान विस्तार संवर्ग की तकनीकी कार्यशाला का आयोजन अतिरिक्त निदेशक कृषि विस्तार डॉ सुरेन्द्र सिंह शेखावत, क्षेत्रीय अनुसंधान निदेशक डॉ एस आर यादव की अध्यक्षता में हुआ। तकनीकी कार्यशाला में खण्ड बीकानेर के बीकानेर, चुरू, जैसलमेर के कृषि, उधानिकी, आत्मा के वरिष्ठ अधिकारी गण व विश्वविद्यालय तथा कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि वैज्ञानिक गणों ने भाग लिया।जिलें में बेहतर सब्जी उत्पादन की असीम सम्भावना है। कृषि के साथ हाईटेक सब्जियों की खेती से ना केवल किसानों की आमदनी बढेंगी अपितु किसानों के परिवार को पौष्टिक खाद्यान्न भी मिलेगा।
सब्जी उत्पादन के महत्व को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री बजट धोषणा के तहत पहली बार जिले के किसानों को 21500 काॅम्बो सब्जी किट टिन्डा, लौकी, मिर्च, ग्वार, भिण्डी निशुल्कः उपलब्ध करवाये जा रहे है। कृषि के साथ साथ मासिक तकनीकी कार्यशाला में माह जूलाई में की गए कृषि क्रियाओं की प्रगति पर समीक्षा की गई। आगामी माह अगस्त में कृषकों द्वारा की जाने वाली कृषि व उधानिकी तकनीकी पर विस्तार से चर्चा की गई। जल के समुचित उपयोग के मध्यनजर किसानों को बूंद-बूंद सिंचाई के महत्व को समझना होगा। बूंद-बूंद सिंचाई संयंत्र स्थापना के इच्छुक किसान राज किसान पोर्टल पर ऑन लाईन आवेदन कर सकते है पर्याप्त लक्ष्य उपलब्ध है। विभिन्न कृषि व उद्यानिकी फसलों की पैकेज ऑफ प्रेक्टिसेज पर विस्तार से चर्चा की गई। इस परिचर्चा में कृषि वैज्ञानिक प्रो. अमर सिंह गोदारा, डॉ राजेन्द्र सिंह राठौड़, डॉ शीशराम, डॉ हनुमान देशवाल, डॉ मदन लाल व विभागीय अधिकारी संयुक्त निदेशक कृषि कैलाश चौधरी, जैसलमेर कृषि संयुक्त निदेशक राधेश्याम नारवाल, चुरू कृषि संयुक्त निदेशक अजीत सिंह, संयुक्त निदेशक उद्यान हरलाल सिंह उपनिदेशक यशवन्ती, सहायक निदेशक कृषि अमर सिंह गिल, भैराराम गोदारा, राजेश गोदारा, सुभाष विश्नोई, रूबीना परवीन कृषि अधिकारी मुकेश गहलोत, ओम तर्ड, प्रदीप चौधरी, कन्हैया लाल सारस्वत, मीनाक्षी, ममता, महेन्द्र प्रताप इत्यादि ने भाग लिया।