31 जुलाई तक सभी ब्लॉक पौधारोपण लक्ष्य हासिल करें : जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकनेर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने पौधारोपण की प्रगति की समीक्षा की और कहा कि 31 जुलाई तक सभी ब्लाक पौधारोपण के दिए गए लक्ष्य को पूरा करेंगे। बज्जू बीडीओ को अगले 7 दिन में चारागाह भूमि के अतिरिक्त भूमि चिन्हित कर पौधारोपण करवाने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि सार्वजनिक निर्माण विभाग रिंग पिट खुदवा कर सड़कों के दोनों ओर पौधारोपण करवाएं।
बैठक में मनरेगा, पीएमएवाई, बीएडीपी, एमपी एम एल ए निधि सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। जिला कलेक्टर ने राजीव गांधी जल संचय योजना के तहत हुए कार्य की सीसी वन विभाग को अगले सात दिन में भिजवाने के निर्देश दिए।
इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन )ओमप्रकाश ने इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इनके वितरण हेतु विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। बैठक में विभिन्न विभागीय अधिकारियों सहित समस्त विकास अधिकारी उपस्थित रहे।