विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। गांव के बच्चे जब क ख ग की जगह ए फॉर अमेरिका, बी फॉर बैंच और सी फॉर कैमल बोलेंगे तो उनके अभिभावकों के चेहरे पर भी खुशी झलक उठेगी। गांव के किसान अपने बच्चों को अंग्रेजी बोलते सुन गर्व महसूस करेंगे। ऐसा संभव हुआ राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा राजकीय विद्यालयों को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में रूपांतरित करने की योजना से।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की संवेदनशील एवं विकासशील सोच के चलते गांव ढाणी तक राजकीय विद्यालयों को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में रूपांतरित करने का काम शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा है। इसी योजना के तहत पूर्व गृह राज्य मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष वीरेंद्र बेनीवाल की अनुशंसा पर लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को शिक्षा विभाग की ओर से 11 राजकीय विद्यालयों को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में आमंत्रित किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं। इन सभी विद्यालयों में कक्षा 1 से 5 तक आगामी सत्र 2023-24 से बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाया जाएगा।
लुणकनसर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद राम गोदारा ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष वीरेंद्र बेनीवाल की अनुशंसा पर राज्य सरकार की ओर से लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मनोहरिया, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जसवंतसर, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बंधा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खोडाला, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धीरेरा स्टेशन, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कतरियासर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय जैसां, राजकीय प्राथमिक विद्यालय 1 एमकेडी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुंई, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बीरमाना बास मकड़ासर व राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेघाणा को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में रूपांतरित किए जाने की स्वीकृति जारी की गई है। इन विद्यालयों को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में रूपांतरित किए जाने की स्वीकृति दिलाने पर क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीण जनों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राज्य के शिक्षा मंत्री डॉक्टर बुलाकी दास कल्ला व पूर्व मंत्री तथा प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष वीरेंद्र बेनीवाल का आभार जताया है।