विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय ने प्रेम शंकर मीणा को विद्यावाचस्पति (Ph.D) उपाधि प्रदान की- मोहनलाल सुखड़िया विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के शोधार्थी प्रेमशंकर मीणा को “इक्कीसवीं सदी के हिंदी उपन्यासों में किसान जीवन : एक अध्ययन” विषय पर विद्यावाचस्पति (Ph.D ) की उपाधि प्रदान की। यह शोध कार्य इन्होंने मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ नवीन कुमार नंदवाना के शोध निर्देशन में पूर्ण किया। एक छोटे से गांव- छोटा सेमलिया, जिला- प्रतापगढ़ से निकले प्रेम शंकर मीणा ने संघर्ष कर आज शिक्षा की सर्वोच्च उपाधि विद्यावाचस्पति (Ph.D) की प्राप्त की। जो पूरे कांठल क्षेत्र के लिए हर्ष का माहोल है और सुचना एवं जनसमपर्क अधिकारी पुष्पक मीणा ने फोन पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की सुभकामनाए प्रेषित की ओर भविष्य में पीडीएफ करने पर जोर दिया एवं विभिन्न संगठनो ने श्री प्रेम शंकर मीणा का स्वागत किया एसटी/एससी मोर्चा के डॉक्टर मानसिह निनाना, जीजीटीयू के पूर्व अध्यक्ष विकाश मीणा और महासचिव ईश्वर कटारा एवं डॉक्टर केसरीमल निनामा, ललित मीणा, कैलाश रोत, इत्यादि।