विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। सिद्धपीठ सालासर बालाजी धाम की श्री बालाजी गौशाला संस्थान के 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती महोत्सव मनाया जा रहा है। महोत्सव के तहत 18 जुलाई से 26 जुलाई तक जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य महाराज द्वारा रामकथा का आयोजन हुआ। महोत्सव में बीकानेर से महामंडलेश्वर श्री सरजूदासजी महाराज भी पहुंचे। श्री सरजूदासजी महाराज ने बताया कि महोत्सव के दौरान बीकानेर के रामझरोखा कैलाशधाम की सियाराम गौशाला में 19 नवम्बर से 27 नवम्बर 2023 तक होने वाले 108 कुंडीय महायज्ञ, श्रीराम कथा एवं विराट संत सम्मेलन की सूचना भी प्रसारित की गई। जगद्गुरु रामभद्राचार्यजी महाराज ने श्रीसरजूदासजी महाराज को शुभाशीष प्रदान किया तथा बीकानेर में होने वाले आयोजन संबंधी जानकारी ली। इस दौरान संत बालकदासजी महाराज बद्रीनाथ वाले, युवराज आचार्य रामचंद्रजी महाराज से भी बीकानेर आयोजन तैयारियों के बारे में विमर्श किया गया। इस अवसर श्री बालाजी गौशाला संस्थान अध्यक्ष रविशंकर पुजारी, मुरलीधर जेपी आदि का सान्निध्य मिला।