विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। तहसील हदां में जोधपुर विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियन्ता (वितरण) कार्यालय शुरू हो गया है। फिलहाल यह अस्थाई भवन में संचालित हो रहा है।
अधिशाषी अभियन्ता डिस्कॉम बीआरके रंजन में बताया कि इस कार्यालय के लिए जमीन का आवंटन हो चुका है और शीघ्र ही कार्यालय का भवन तैयार हो जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यालय में एक सहायक अभियन्ता के साथ ही तीन कनिष्ठ अभियन्ता के पद स्वीकृत किए गए है। एक पद पर सहायक राजस्व अधिकारी, कार्यालय सहायक तथा उपलब्धता के अनुसार तकनीकी कार्मिक लगाए गये हैं। उन्होंने बताया कि कनिष्ठ अभियन्ता लोकेश मीना को सहायक अभियन्ता का चार्ज दिया है और पुखराज मीना को कनिष्ठ अभियन्ता लगाया गया है।
ये है कार्यालय के अधीन क्षेत्र
रंजन ने बताया कि हदां सहायक अभियन्ता डिस्कॉम कार्यालय के अन्तर्गत हदां, खारिया पतावतान, खारिया मलिनाथ, लोहिया, खेतोलाई भुर्ज, सियाणा भाटियान, नेणिया, खिंदासर, भेलू, हनुमान नगर, नान्दड़ा, खाखूसर, लम्बाणा भाटियान, दासौड़ी, भाणेका, टोकला, रावनेरी, नोखड़ा आदि गांवों का क्षेत्र शामिल हैं।