ऊर्जा मंत्री भाटी की अनुशंषा पर 2 करोड़ 61 लाख रुपये के पेयजल विकास कार्य स्वीकृत : श्रीकोलायत, झझू, गिराजसर, जग्गासर क्षेत्र में होंगे कार्य : मंत्री भाटी ने मुख्यमंत्री एवं जलदाय मंत्री का जताया आभार

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी की अनुशंषा पर मुख्य अभियंता (ग्रामीण), जन स्वा. अभि. विभाग द्वारा विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत में 2 करोड़ 61 लाख रुपये के पेयजल कार्याें की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है।
श्रीकोलायत, झझू, गिराजसर, जग्गासर क्षेत्र में होंगे यह कार्य –
ऊर्जा मंत्री भाटी ने बताया कि श्रीकोलायत क्षेत्र के अन्तर्गत पंचायत समिति श्रीकोलायत में कनिष्ठ अभियंता खण्ड झझू के अधीन नवनिर्मित ट्यूबवेलों के लिये स्विच रूम निर्माण हेतु 48.61 लाख रुपये तथा कार्यालय कनिष्ठ अभियंता खण्ड कोलायत के अधीन नवनिर्मित ट्यूबवेलों के स्विच रूम निर्माण हेतु 43.45 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं।
इसी क्रम में ग्राम मेघवालों की ढाणी ग्राम पंचायत गिराजसर में पेयजल पाईप लाईन बिछाने, जोड़ने एवं 100 कि.ली. जल क्षमता के विशाल भू-जलाशय निर्माण हेतु 37.18 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं। ब्लॉक बज्जू की ग्राम पंचायत जग्गासर के ग्राम मीरणवाला में पेयजल आपूर्ति सुविधा विकास कार्यो हेतु 61.06 लाख रुपये तथा ग्राम 11 एस.एम.डी. ममूवाला में स्वीकृत 74.24 लाख रुपये की लागत से पेयजल आपूर्ति हेतु जलप्रदाय तंत्र विकसित किया जायेगा। पेयजल कार्यो की स्वीकृति से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है तथा उन्होंने शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल, सड़क, विद्युत आदि विभागों से निरन्तर मिल रही सौगातों के लिये ऊर्जा मंत्री एवं स्थानीय विधायक भाटी का आभार जताया हैं।
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं जलदाय मंत्री श्री महेश जोशी का जताया आभार –
मंत्री भाटी ने बताया कि इन पेयजल प्रदाय कार्यो के स्वीकृत होने से सम्बधिंत गावों के हजारों निवासी लाभान्वित होंगे तथा उन्हें शुद्ध पेयजल प्राप्त होगा। ऊर्जा मंत्री भाटी के अनुसार श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में विगत 04 वर्ष 06 माह में लगभग 325 करोड़ रुपये के पेयजल आपूर्ति कार्य स्वीकृत हुये है जिनसे लाखों कोलायतवासियों को पेयजल सुविधा प्राप्त हो रही है। भाटी ने इन कार्यों की स्वीकृति के लिये मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं जलदाय मंत्री श्री महेश जोशी का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।