नोखा में ब्लैक आऊट समस्या से निजात हेतु कल्याणी, पचीसिया मिले भारद्वाज से

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। नोखा औद्योगिक क्षेत्र में हर बुधवार शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक पूर्णतः विद्युत आपूर्ति बंद कर दी जाती है। जिससे पूरे औद्योगिक क्षेत्र में ब्लैक आऊट की स्थिति उतपन्न हो जाती है जिससे इस क्षेत्र में संचालित लगभग 140 इकाइयों तथा करीब 4000 श्रमिकों को पूरी रात अंधेरे में बितानी पड़ती है ।
विभाग के अधिकारी इसे सरकारी आदेश बताते है जबकी विभागीय आदेशनुसार सिंगल फेस आपूर्ति का प्रवधान भी है।
नोखा औद्योगिक क्षेत्र की इस समस्या के निस्तारण के संदर्भ में बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष मन मोहन कल्याणी ,जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी पी पचीसिया एवं सचिव वीरेंद्र किराड़ू ने आज जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अतिरिक्त मुख्य अभियंता भूपेंद्र भारद्वाज से मुलाकात कर नोखा औद्योगिक क्षेत्र में हो रहे ब्लैक आउट नहीं करने व नियमानुसार सिंगल फेस जारी रखने की मांग रखी । इस पर भारद्वाज ने आश्वासन दिया की आगे से पूर्ण ब्लैकआउट नही रहेगा नियमानुसार सिंगल फेस व्यवस्था सुचारू रहेगी।