ईसीबी में एक दिवसीय रोल ऑफ पावर इलेक्ट्रॉनिक्स एप्लीकेशन फॉर रियल वर्ल्ड विषयक राष्ट्रीय वेबीनार का हुआ आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर के विद्युत विभाग द्वार वेबीनार का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों के लगभग 150 छात्रों ने हिस्सा लिया। विद्युत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विकास शर्मा ने मुख्य वक्ता श्री अतुल अवस्थी सहायक आचार्य उज्जैन अभियांत्रिकी महाविद्यालय उज्जैन का स्वागत करते हुए बताया कि पावर इलेक्ट्रॉनिक्स सभी तरह के प्रोजेक्ट की जान है। तथा उन्होंने प्रिंसिपल डॉ जयप्रकाश भामू जी का धन्यवाद ज्ञापित किया जिनकी प्रेरणा स्वरूप इस तरह के प्रोग्राम विद्युत विभाग में हो पा रहे हैं। कार्यक्रम के संयोजक श्री विनोद यादव ने बताया कि विभाग द्वारा आयोजित ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में अनुसंधान की रुचि उत्पन्न होती है। यादव ने विभाग द्वारा 10 मई को आयोजित होने वाली एक और वेबीनार की जानकारी भी दी।
मुख्य वक्ता एवं विषय विशेषज्ञ अवस्थी जी ने इनवर्टर सर्किट में हो रहे विभिन्न तरह के शोध की जानकारी बच्चों को दी तथा पिछले 100 वर्षों में हुए विद्युत क्षेत्र में परिवर्तन की भी जानकारी बच्चों को दी। कार्यक्रम के अंत में विद्युत विभाग की सहायक आचार्य शिवानी गर्ग ने सभी उपस्थितियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।