फोकस एकैडमी में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के नए बैच 1 अगस्त से शुरू

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। पुलिस लाइन चौराहे पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के ऊपर संचालित बीकानेर शहर की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान अकादमी में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के नए बैच 1 अगस्त से शुरू हो रहे हैं। संस्था संचालक जेठाराम ने बताया कि हिंदी फर्स्ट ग्रेड का टाइमिंग सुबह 8:30 से 10:00 तक इंग्लिश विषय का टाइमिंग शाम 6:00 से 7:30 तक, फर्स्ट ग्रेड फर्स्ट पेपर के बैच सुबह शाम दोनों समय एसएसटी रीट के बैच सुबह शाम दोनों समय लगाए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त आरएएस प्री, असिस्टेंट प्रोफेसर, सब इंस्पेक्टर इतने भेज भी लगाए जाएंगे। संस्था का एकमात्र उद्देश्य हर वर्ष रैंकर्स की टीम बीकानेर से तैयार करना है इसके लिए संस्था परिवार अपने यहां पढ़ने वाले बच्चों एवं उनके अभिभावकों को उनके सपने को हकीकत में बदलने के लिए प्रतिबद्ध है। नए बैच में प्रवेश के लिए
+91 70733 60544 मोबाइल नंबर पर सीधे संपर्क किया जा सकता है।

इन अनुभवी शिक्षकों की टीम कराएगी अध्यापन

हिंदी विषय निर्मल सर, अंग्रेजी विषय हिमांशु सर, जीके एस. राम सर द्वारा विद्यार्थियों को नियमित अध्यापन करवाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि फोकस एकैडमी में इन शिक्षकों से पढ़कर बीकानेर के सैकड़ों विद्यार्थियों ने मनचाही सफलता हासिल की है, जिसमें प्रयोगशाला सहायक फर्स्ट ग्रेड, सेकंड ग्रेड, थर्ड ग्रेड, असिस्टेंट प्रोफेसर, आरएएस प्री, सब इंस्पेक्टर, कॉन्स्टेबल शामिल है।